
मध्य प्रदेश में सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निराकरण के लिए मध्य प्रदेश भोपाल पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर सभी जिलों में मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वानुसार जनरल परेड प्रारम्भ कर दी गई है। उल्लेख कर बताया गया है कि मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण के कठिन समय से जनरल परेड स्थगित कर दी गई थी। जिससे आज रीवा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.पी. वेंकटेश्वर राव के निर्देशानुसार पुलिस लाईन सिंगरौली में शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया।
आयोजित की गई परेड में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिसकर्मिओं द्वारा सलामी दी गई। पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा स्कॉट ड्रिल का निरीक्षण कर अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को पुरुस्कृत किया गया। पश्चात् जिले के थाना / चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल की 06 टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
पुलिस लाइन में परेड के पश्चात् पुलिस कप्तान पुलिस लाईन में निवासरत पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेट कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिये तथा नवनिर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस लाईन सिंगरौली में आयोजित अर्डली रूम (ओआर) के दौरान गैरहाजिर हुए पुलिसकर्मियों को समझाईस दी जाकर उनके अवकाश का निराकरण किया गया।
इस दौरान आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बल एवं संसाधनों के अभाव के बावजूद पुलिसकर्मियों द्वारा जन समस्याओं के निराकरण एवं अपराधों की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। सैनिक सम्मेलन में प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस कप्तान द्वारा आस्वस्त किया गया। उसके पश्चात् पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस लाईन में आमोर्ररी शाखा, वाहन शाखा, स्टोर शाखा एवं बैरकों का निरीक्षण कर प्राप्त कमियों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।
आयोजित परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक अजाक थाना के राजाराम धाकड़ एवं जिले के अन्य थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित रहें। पुलिस कप्तान द्वारा बताया गया कि भविष्य में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वानुसार जनरल परेड का आयोजन किया जावेगा।