
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में चुनावी मंच से CM शिवराज और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी इस नई जोड़ी को शिव-ज्योति एक्सप्रेस का नाम देते हुए बताया की “शिव-ज्योति” एक्सप्रेस जनता के कल्याण एवं प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य करेगी। सिंधिया ने कहा कि जिस तरह 1980 में मोतीलाल वोरा जी और उनके पिताजी की जोड़ी को मोती-माधव एक्सप्रेस नाम दिया था, इसी तरह प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए शिव-ज्योति एक्सप्रेस चलेगी। इस एक्सप्रेस के साथ चलने पर हर घर में खुशहाली आएगी।
मुख्यमंत्री के साथ उनकी यह संयुक्त ‘शिव-ज्योति’ एक्सप्रेस निरंतर जनकल्याण में सक्रिय रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं। पिछली सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी जिन्हें CM शिवराज ने पुन: प्रारंभ करवाया है।
CM शिवराज और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरई में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम ने 2465 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया।
सबसे अहम है ग्वालियर चंबल संभाग।
उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आर पार की लड़ाई है और इस आर पार की लड़ाई में सबसे अहम ग्वालियर चंबल संभाग है, जहां उपचुनाव की सबसे ज्यादा 16 सीटें हैं। यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपना पूरा दम ग्वालियर चंबल में लगा रही हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ग्वालियर में 3 दिन तक कैम्प किया था। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी 2 दिन से ग्वालियर में कैम्प कर रहे हैं और दोनों नेताओं के बीच बयानों के तीर भी खूब चल रहे।

One Comment