हिन्दी न्यूज

भाजपा के नोट बाटने वाले नेता ने कहा 100 रु में कौन वोट देता है !

मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार हैं।उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा  नेता 100-100 रुपये के नोट बच्चों को बांटते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस ने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से की है। ज्ञात हो की आदिवासी नेता बिसाहू लाल सिंह कांग्रेस से भाजपा(BJP) में आए हैं।


यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश उपचुनाव : मोती-माधव एक्सप्रेस के बाद ‘शिव-ज्योति’ एक्सप्रेस !


वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में भाजपा  नेता बिसाहू लाल 100 रुपये के नोटों की मोटी गड्डी हाथ में लिए हुए हैं, वो बच्चों में नोट बांटते दिख रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि ये वीडियो 3 अक्टूबर का है, लेकिन भाजपा  नेता बिसाहू लाल का कहना है कि ये पुराना वीडियो है।

मामला प्रकाश में आने पर  बिसाहू लाल जी ने सफाई दी है। 


जब भी मैं गांव में बच्चे, बच्चियां कलश लेकर मेरा स्वागत करते हैं। मंत्री बना तो मेरा शासकीय दौरा हुआ।  ऐसे मौकों पर कई लोग कलश लेकर खड़े रहते हैं। तब आचार संहिता नहीं लगी थी। तो तब मैंने किसी को 10 रुपये किसी को 100 रुपये बच्चों को दिया।  भारतीय जनता पार्टी की परंपरा भी है कि सबसे पहले कन्या पूजन होना चाहिए। अगर पैसे बांटना ही होता तो कौन 100 रुपये में वोट देता है।  वोट के लिए बच्चों को पैसा क्यों देंगे। 

बिसाहू लाल सिंह, बीजेपी नेता


 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button