Pollution in Singrauli : सिंगरौली कलेक्टर ने कोल माईंस से उत्खनित कोल का सड़क परिवहन से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए NCL एवं कोल माइंस के अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा की, प्रदूषण को रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐ तत्काल करें।
उन्होने कहा की सड़को में लगातार पानी का छिड़काव करते रहे एवं कोल परिवहन करने वाले वाहन तृपाल से विधिवत ढके जाये।
सिंगरौली कलेक्टर ने कोल माइंस के अंदर कोल परिवहन व्यवस्था जो कच्चे सड़क से की जा रही है वहाँ तत्काल डामारीकरण सड़क या पीसीसी सड़क का निर्माण कराये।
उन्होने निर्देश दिये कि रेल द्वारा कोल परिवहन हेतु रेलवे द्वारा बनाई गई व्यवस्था में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बनार्द गई गाईड लाईन का कड़ाई के साथ पालन करना सुनिश्चित करे जिसके कारण अधिक डस्ट उड़ती है एवं प्रदूषण की अत्याधि संभावना बनी रहती।
कलेक्टर ने माइनस प्रक्रिया मे निकले ओवर वर्डन एवं निस्श्रावित दूषित जल से हो रहे प्रदूषण एवं उसके नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
उन्होने थर्मल प्रावर प्लांटो से निकलने वाली राखड़ रखे जाने हेतु बनाये गये राखड़ डैम के रख रखाव की समीक्षा करते हुये एनटीपीसी सहित अन्य पावर प्लांटो को इस आशय के निर्देश दिये कि गर्मी के कारण राखड़ सूख जाने के फलस्वारूप राखड़ उड़ने से प्रदूषण की संभावना बनी रहती है राखड़ न उड़े इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था किया जाना सुनश्चित करे।
किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
मानसून के पूर्व राखड़ बाँधों को सभी प्रोजेक्ट सुदृढ़ कराये किसी भी प्रकार का दुर्घटना घटित न हो। इसके लिए लगातार अपने अपने क्षेत्रो के राखड़ बाँधों का गंभीरता के साथ निरीक्षण कर सुधार कराये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
कोल परिवहन निर्धारित मार्ग से कारोपोलिग से ढक कर किया जाना सुनिश्चित करे। – पुलिस अधीक्षक
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी उपस्थित कम्पनियो के प्रतिनिधियो ट्रान्सपोर्टरो को इस आशय के निर्देश दिये कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देषो का कड़ाई के साथ पालन कराया जाना अपने अपने क्षेत्रो में सुनिश्चित करे।साथ ही कोल परिवहन करने वाले वाहन निर्धारित मार्ग से कारोपोलिग से ढक कर किया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी परियोजनाओ को निर्देश दिये कि प्रदूषण नियंत्रण के एनजीटी के निर्देशो अपने अपने क्षेत्रो में कड़ाई साथ पालन कराना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति में जिले मे कार्यरत समस्त कोलमाईस पावर प्लाट कोल ट्रान्सपोर्टरो सहित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बीपी पाण्डेय,एसडीएम आकाश सिंह ऋषि पवार, निलेश शर्मा, सम्पदा सर्राफ, डारेक्टर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक, जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नीरज बर्मा, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बी.के सिंह राठौर, डीआरएम जबलपुर एवं धनबाद के प्रतिनिधि, एनसीएल, एनटीपीसी सहित जिले में स्थापित अन्य कोल माईस, पावर प्लाट, सहित ट्रान्सपोर्टर आदि उपस्थित रहे।