Post Office Schemes : रोजाना 50 रु जमा करें और पाएं 35 लाख रुपए !
आज हम इस पोस्ट में पोस्ट ऑफिस के ग्राम सुरक्षा योजना के विषय में विस्तार से बताने जा रहें हैं। इस योजना में 50 रु रोजाना निवेश कर आप 35 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। बस आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए..

Post Office Schemes : पैसे को बेहतर तरीके से निवेश करना हर कोई चाहता है। लेकिन निवेश के जोखिम उठान मध्यवर्गीय लोगों के लिए आसान नहीं। क्या पता उनका कमाया हुआ पैसा सब डूब ना जाए। लेकिन पोस्ट ऑफिस के कई ऐसे योजना है जिसमें निवेश करने पर ना केवल छप्पड़ फाड़ कमाई होगा बल्कि जोखिम का डर शून्य होता है।
आज हम इस पोस्ट में पोस्ट ऑफिस के ग्राम सुरक्षा योजना के विषय में विस्तार से बताने जा रहें हैं। इस योजना में 50 रु रोजाना निवेश कर आप 35 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। बस आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए..
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आपको प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से महीने में 1500 जमा करने होंगे। इस स्कीम Post Office Schemes में निवेश करने के लिए आपकी आयु 19 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए । इस योजना में आप 10 हज़ार से लेकर 10 लाख तक की राशि निवेश कर सकते हैं। इस योजना की प्रीमियम की भुगतान के लिए आपको 30 दिन का छूट दिया जाएगा। आप अपनी सुविधा अनुसार इसका प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना भर सकते हैं।#wealth
ग्राम सुरक्षा योजना में नियमित रूप से निवेश करने के बाद आप एकमुश्त 35 लाख रुपए तक पा सकते हैं। यदि आप 19 वर्ष की आयु में 10 लाख रुपए की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो आपको 55 वर्ष के लिए हर महीने 1515 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जबकि 58 वर्ष के लिए 1463 रुपए और 60 वर्ष के लिए 1411 रुपए हर महीने जमा करना होगा। अर्थात आपको प्रतिदिन करीब ₹50 जमा कराने होंगे।
इस प्रकार आपको रिटर्न के समय 55 साल पर 31.7 लाख रुपए 58 साल पर 33. रुपए और 60 साल पर 34.7 लाख रुपए प्राप्त होंगे ,Post Office Schemes ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आपकी आयु 80 वर्ष होने के बाद यह राशि आपको सौंप दी जाएगी#wealth। यदि योजना के बीच में निवेशक की मृत्यु होती है तो यह राशि निवेशक के कानूनी उत्तराधिकारी को दी जाएगी।
इस पॉलिसी को खरीदने के 4 साल के बाद लोन भी लिया जा सकता है तो वही इस योजना में 3 साल के बाद पॉलिसी सरेंडर करने का विकल्प भी है। परंतु इस स्थिति में आपको इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट India Post इंडिया पोस्ट की ओर से दिया जाने वाला बोनस है जो कि प्रति हजार रुपए पर ₹60 प्रति वर्ष है। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।