Puff Sleeve Blouse Collection : सिंपल साड़ी को भी दे स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये डिज़ाइनर पफ स्लीव ब्लाउज, देखें डिज़ाइन

Puff Sleeve Blouse Collection : अगर आपको सिंपल साड़ियाँ पहनना पसदं है लेकिन आप खुद को स्टाइलिस भी दिखाना चाहती है तो आपको उसके साथ एक डिज़ाइनर ब्लाउज जरुर पहनना चाहिए क्योंकी साड़ी चाहे जीतनी भी सिंपल क्यू न हो अगर उसका ब्लाउज डिज़ाइनर होता है तो आपका खुल के निखर जाता है। इन दिनों पफ स्लीव्स काफी ट्रेंड में हैं और ऐसे में अगर आप कोई नया डिजाइन ट्राई करने के बारे में सोच रही हैं तो क्यों न पफ स्लीव्स ट्राई करें। अगर आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको इसका नया डिजाइन दिखाएंगे।
Green Puff Sleeve Blouse
खूबसूरत सा दिखने वाला यह ग्रीन ब्लाउज आपकी किसी भी साड़ी को अनोखा लुक देने के लिए तैयार है। इस ब्लाउज में छोटे स्टोन लगे हुए हैं जो इसे और अधिक आकर्षक बनाते हैं और इसकी आस्तीनें फूली हुई हैं। आप चाहें तो हैवी साड़ी के साथ पार्टी रेडी होकर जा सकती हैं। यह किसी भी स्किन टोन पर सूट करेगा।
Long Puff Sleeve Blouse
फुली और लम्बी आस्तीन वाला यह वाइट कलर का ब्लाउज बहुत प्यारा है। ये एक चिनकारी ब्लाउज है जिसमे नेट का भी उपयोग किया गया है जो किसी को भी प्रभावित कर देगा। ये आपको किसी परी से कम नही दिखायेगा।
Silk Puff Sleeve Blouse
ब्लैक कलर का यह सिल्क ब्लाउज सादगी का बेहतरीन उदाहरण है। ब्लाउज सामने से फ्लोरल डिज़ाइन है। अगर आप इसकी फूली हुई भुजाओं को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये कितना खूबसूरत दिख रहा हैं। इसे आप सिंपल साड़ी या वर्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं।