Fashion

Raani Haar Design : महारानी जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करे ये नेकलेस, देखे डिज़ाइन

Raani Haar Design : गहनों के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा है। दुल्हन के आभूषणों में नेकलेस सबसे खास होता है। नेकलेस आपके सिंपल ब्राइट लुक को निखारने में मदद करते हैं। वैसे तो नेकलेस कई डिजाइनों में उपलब्ध हैं जो काफी अलग-अलग भी होते हैं, लेकिन शाही लुक के लिए सबसे अच्छा विकल्प रानी नेकलेस है। यह ओवरसाइज़्ड नेकलेस आपके दुल्हन के पहनावे को रानी जैसा लुक देता है, चाहे वह कितना भी सादा क्यों न हो। अगर आप रॉयल टच चाहती हैं तो क्वीन नेकलेस ट्राई करें, जिसका डिजाइन आप यहां देख सकती हैं।

Raani Haar Design : महारानी जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करे ये नेकलेस, देखे डिज़ाइनमल्टीपल स्ट्रिंग्स रानी हार (Multiple Strings Rani Haar)

इस करवाचौथ पर बनारसी साड़ी के साथ आप ये मल्टीप्ल स्ट्रिंग्स रानी हार पहन सकते है। ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा।

Raani Haar Design : महारानी जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करे ये नेकलेस, देखे डिज़ाइनलार्ज एंड हैवी वर्क रानी हार (Large and Heavy Work Rani Haar)

अगर आपको बड़े साइज़ के गहने पसंद है तों आप इस तरह की नेकलेस को ट्राई कर सकते है ये दिखने में आकर्षक होती है। आप इस लार्ज एंड हैवी वर्क रानी हार को किसी भी फंक्शन में पहन कर जा सकती है।

Raani Haar Design : महारानी जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करे ये नेकलेस, देखे डिज़ाइनमीनाकारी रानी हार (Meenakari Rani Haar)

मीनाकारी रानी हार दिखने में बहुत खूबसूरत होते है. इस तरह के गहने थोड़े महंगे होते है पर आप इनके आर्टिफीसियल डिजाइन को ट्राई कर सकती है जिसकी कीमत बहुत सस्ती होती है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!