राहुल गांधी को देश से निकाल कर फेंक देना चाहिए – प्रज्ञा ठाकुर
Rahul Gandhi should be thrown out of the country - Pragya Thakur

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, ”विदेश में बैठे आप (राहुल गांधी) कह रहे हैं कि उन्हें संसद में बोलने का मौका नहीं मिल रहा है। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। उन्हें राजनीति में मौका नहीं देना चाहिए और देश से बाहर नहीं निकालना चाहिए।”
प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा किया कि चाणक्य ने कहा था कि ‘विदेशी महिला से पैदा हुआ बेटा कभी भी देशभक्त नहीं हो सकता’ और राहुल गांधी ने इस कथन को सच साबित कर दिखाया।
देखिए वीडियो
#WATCH | While sitting abroad, you (Rahul Gandhi) are saying you are not getting an opportunity to speak in Parliament. Nothing can be more shameful than this. He should not be given a chance in politics& should be thrown out of the country: BJP's Pragya Thakur, in Bhopal (11.03) pic.twitter.com/ZBDrZFjepx
— ANI (@ANI) March 12, 2023