Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सिंगरौली मे बारिश का कहर, देखते ही देखते बाढ़ मे समा गया बोलेरों

Heavy Rain in Singrauli : मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले में हुआ। जहां कोयला खदानों के बीच एक बोलेरो को घसीटते हुए ले जाया गया। बोलेरो के चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद बोलेरो ड्राइवर ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दुद्धीचुआ कोयला खदान का है। बोलेरो का चालक जब तेज बहाव को पार करने का प्रयास कर रहा था, तभी बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और पानी की तेज धारा में बहने लगी। जिसके बाद गाड़ी के ड्राइवर समेत दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर बाद बोलेरो खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जाता है कि जब बोलेरो की खोजबीन शुरू हुई तो वह एक बड़े खदान नाले में गिरी हुई मिली। पीएन सिंह अपने सहयोगियों के साथ मशीनों का निरीक्षण करने निकले थे। तभी जब वह वापस लौट रहे थे तो उनकी कार के नीचे एक बड़ा पत्थर फंस गया। जिससे बोलेरो अनियंत्रित होने लगी। सभी ने समझदारी दिखाते हुए बोलेरो से छलांग लगा दी। इससे सभी की जान बच गयी।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV