Rajya Sabha Elections MP : मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। अगर जरूरी हुआ तो 3 सितंबर को वोट होगा। नामांकन पत्र 21 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। 26 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
3 सितंबर को आएगा परिणाम
- मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि राज्य में राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की गई थी।
- नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी।
- 26 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
- अनुपम राजन ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी।
- चुनाव प्रमुख के मुताबिक, वोटों की गिनती शाम 5:00 बजे शुरू होगी और फिर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।