
Red Color Blouse Design : किसी भी पोशाक की खूबसूरती पूरी तरह से सामने नहीं आती अगर उसे पूरी तरह से न पहना जाए। साड़ी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, खूबसूरत ब्लाउज भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए आज की महिलाएं ब्लाउज के डिजाइन को लेकर काफी कॉन्शियस होने लगी हैं।
Net Sleeves Design
लाल रंग के इस ब्लाउज़ का डिज़ाइन सरल लेकिन शांत है। ब्लाउज के टॉप पर रेड नेट वर्क और नेट पर फ्लोरल वर्क है। इस ब्लाउज की बाजू नेट से ही बनी है। इसकी शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज को बेहद क्यूट लुक देती हैं। यह ब्लाउज किसी भी साड़ी को और खूबसूरत बना देगा।
Short Red Sleeves
अब जो ब्लाउज़ आप देख रहे हैं उसकी बाजू छोटी है, लेकिन उसका डिज़ाइन पफ है। गहरी गोल गर्दन के साथ शॉर्ट स्लीव बहुत अच्छी लगती है। किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया हुआ यह ब्लाउज़ इसके आकर्षण में चार चांद लगा देगा।
Modern Bell Sleeves
आधुनिक महिलाओं के लिए यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत खूबसूरत है। ब्लाउज़ की बाँहों को बेल डिज़ाइन में बनाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ ब्लाउज के गले को खूबसूरत डिजाइन के साथ डीप शेप में रखा गया है। इस ब्लाउज को मैचिंग साड़ी और ज्वैलरी के साथ पहनकर आप काफी कॉन्फिडेंट दिखेंगी।