Reliance Jio अपने ग्राहकों को कई किफायती प्लान पेश करता है। लेकिन अगर आपका डेली डेटा खपत 1.5 जीबी तक है, तो हम आपके लिए 500 रुपये के अंदर कुछ बेहतरीन रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। Jio के ये रिचार्ज प्लान न केवल सस्ते हैं बल्कि अधिक लाभ के साथ आते हैं आइए जानते हैं
479 Jio Recharge Plan
Jio का 479 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की validity के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है। इस तरह इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलता है। यह Unlimited Calling और 100 डेली SMS के साथ भी आता है। यह प्लान Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
239 Jio Recharge Plan
Jio के 239 रुपये के प्लान में 28 दिनों की Validity मिलती है। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ कुल 42GB डेटा मिलता है। Unlimited Voice Calling की भी सुविधा है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
199 Jio Recharge Plan
Jio के 199 रुपये के प्लान में प्रतिदिन कुल 34.5GB डेटा मिलता है, जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा शामिल है। इस प्लान में Unlimited calling और रोजाना 100SMS की सुविधा भी है।
119 Jio Recharge Plan
जियो का 119 रुपये वाला प्लान 14 दिनों की validity के साथ आता है। यह प्लान प्रति दिन 1.5GB डेटा पर कुल 21GB डेटा प्रदान करता है। साथ ही कुल 300 SMS की सुविधा दी जा रही है।