उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्त दरोगा की बेरहमी से हत्या,17 सेकेंड में 19 बार फावड़े से किया वार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में PAC के सेवानिवृत्त दरोगा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सिखेड़ा थाना इलाके के सिखेड़ा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पीएसी के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गरीबदास दुकान में बैठकर दुकानदार से बात कर रहे थे कि अचानक एक व्यक्ति ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया।हमलावर ने एक या दो नहीं बल्कि फावड़े से 9 वार किए।
क्या है पूरा मामला ?
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फावड़ा लेकर थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी जरीफ ने बताया कि उसकी पत्नी के गरीबदास से नाजायज संबंध थे। इस कारण उसने ऐसा किया।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मुजफ्फरनगर: 17 सेकंड में 9 बार फावड़े से सिर पर किए वार
PAC के रिटायर्ड दरोगा की बेरहमी से हत्या
पूरी घटना दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद#Murder pic.twitter.com/5hyuKs6ISa— Shubham Rai (@shubhamrai80) May 19, 2023