
मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के कुछ होनहार विद्यार्थियों ने रोबोटिक आर्म (भुजा) बनाई है, उन विद्यार्थियों ने अपने लगातार प्रयोगों से हमारे जीवन को सुविधाजनक ही नहीं बल्कि सुरक्षित भी रखने का तकीनीकी का अविष्कार किया है। यह तकीनीकी दिव्यांगजन को सामान्य काम करने की सुविधा देती है।
यह भी पढ़े : Yezdi ने लॉंच की Yezdi Roadstar बाइक, खूबियां जानकर लोग बोले- तुमसे अच्छा कोई नहीं
जानकारी के अनुसार आपको बता दें रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (RNTU) के विद्यार्थियों ने एडवांस सेफ्टी व्हीकल एंड एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम का प्रोटोटाइप बनाया है। जिसके उपयोग से दुर्घटना की स्थिति में कार की सेंसिंग तकनीक से आटोमेटिक सक्रिय कर देगी, जिससे कार में होने वाली क्षति को 60 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा।
रोबोटिक हाथ दिव्यांग व्यक्तियों के लिए साबित होगा वरदान..
रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल विभाग के तीन विद्यार्थी चिराग कदम, संस्कार ताम्रकार व अमर सिंह ने मिलकर दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन को आसान करने के लिए एक रोबोटिक हाथ बनाया है। चिराग ने बताया कि यह रोबोटिक हाथ दिव्यांग व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो सकता है। सामान्य हाथ और अंगुलियों की तरह ही रोबोटिक हाथ काम करता है।
यह भी पढ़े : TMC का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, डिस्प्ले फोटो और नाम बदला
ये सब हाथ में लगी बैटरी से संचालित होता है। इसमें एक स्विच है और बैटरी को मोबाइल की तरह चार्ज किया जाता है। इसकी बैटरी पांच साल तक चलती है, लेकिन इसे नियमित चार्ज व मेंटेन करना पड़ता है। इसमें लापरवाही करने पर यह अच्छी तरह से कार्य नहीं करेगा। इसे बनाने में 50 हजार रुपये खर्च हुए हैं।
कार में एडवांस सेफ्टी होने से 60 % कम होगा नुकसान
RNTU के मैकेनिकल विभाग के पांच विद्यार्थी यूनुस अंसारी, अमित शर्मा, गुड्डू कुमार, अजय कुमार, रुनझुन कुमार ने एडवांस सेफ्टी व्हीकल एंड एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम का प्रोटोटाइप बनाया है। जो एक्सीडेंट होने की स्थिति में कार की सेंसिंग तकनीक के द्वारा स्वचलित आटोमेटिक बंपर काम करेगा।
यह भी पढ़े : वाराणसी संत कबीर सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से शिवपुर में खुलेगा विश्व स्तर का अस्पताल
कार में होने वाली नुकसान को यह 60 प्रतिशत तक कम करेगा। विद्यार्थी अमित शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का फायदा यह होगा कि अगर कार का तेज गति में एक्सीडेंट होता है तो एक आटोमेटिक बंपर से कार के होने वाले नुकसान को 60 प्रतिशत तक कम करेगा।
एक्सीडेंट होने पर हेल्पलाइन पर आटोमेटिक आएंगे SMS
इंजीनियरिंग के छात्र अमित शर्मा ने बताया कि कार में एंटी एल्कोहोलिक और एंटी इंफ्लेमेबल सेंसर भी लगाए गए हैं, जो कार के अंदर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकेंगे। इसमें अगर कोई व्यक्ति अल्कोहल पीकर ड्राइविंग करेगा तो कार स्टार्ट नहीं होगी और यदि कार में एलपीजी लीक हो रही हो तो कार में लगा सिस्टम अपने आप बंद हो जाएगा। इसके अलावा कार के बाहरी चारों तरफ हिटिंग स्विच लगे होंगे, जिसकी वजह से यदि कार का एक्सीडेंट होता है तो इसमें फीड किए हुए हेल्पलाइन नंबर पर संदेश चले जाएंगे।