हिन्दी न्यूज

RRB NTPC 2020 : रेलवे कि करीब 1.40 लाख पदों के लिये इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

देश के युवा रोजगार को लेकर पिछले कई दिनो से मुहिम चलाए हुए है,कहीं डिसलाइक,हैश टैग,और थाली बजाकर। युवाओं के मुहिम के बाद सरकार को रोजगार को लेकर घोषणा करना पड़ा।रेलवे की परीक्षाओं की घोषणा करते हुए मोदी सरकार में रेल मंत्री पीयूश गोयल ने भी शनिवार को एक ट्वीट किया,जिसमें रेलवे की भर्ती परीक्षा के विषय में जानकारी दी गई।

रेलवे करीब 1.40 लाख पदों के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगा शुरू।  

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने शनिवार को कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी। यादव ने कहा, “तीनों श्रेणियों के पदों के लिये कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”

यादव ने कहा, “हमनें विभिन्न श्रेणियों में 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं।  इनकी अधिसूचना कोविड से पहले जारी की गई थी। इन आवेदनों की जांच का काम पूरा हो गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी थी।”

रेलवे की परीक्षाओं की घोषणा करते हुए रेल मंत्री पीयूश गोयल ने भी शनिवार को एक ट्वीट किया था ।

 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button