Fashion

Salwar Suit Design : देखें फेस्टिव वियर सलवार सूट का के ये शानदार कलेक्शन

Salwar Suit Design : सलवार सूट हमारे दैनिक जीवन की सिर्फ एक पोशाक नहीं है। दरअसल, हम अक्सर इसे खास मौकों पर पहनते हैं। इस ड्रेस में हम स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ लंबे समय तक कंफर्टेबल भी महसूस कर सकते हैं। यही कारण है कि लड़कियों को सलवार सूट में ज्यादा दिलचस्पी होती है। आजकल के फैशन के हिसाब से सलवार सूट के ट्रेडिशनल स्टाइल में थोड़ा बदलाव करके आप एक अच्छा और नया डिजाइन का सलवार सूट ले रही हैं। तो आइए हम आपको कुछ इनोवेटिव और स्टाइलिश सलवार सूट डिजाइन दिखाते हैं।

White And Red Salwar Suit

Salwar Suit Design : देखें फेस्टिव वियर सलवार सूट का के ये शानदार कलेक्शन

 सादा कपड़ा सबसे अच्छा लगता है। इस रेड कुर्ती का असली आकर्षण नेकलाइन के चारों ओर इसका खूबसूरत डिज़ाइन है। प्लेन कुर्ती के साथ मैच करने के लिए सिल्क फैब्रिक सलवार का इस्तेमाल किया जाता है। कंप्लीट लुक के लिए आपको दुपट्टा भी मिलता है।

Straight Kurti and Patiala Salwar

Salwar Suit Design : देखें फेस्टिव वियर सलवार सूट का के ये शानदार कलेक्शन

इस खूबसूरत सलवार और कुर्ती सेट में कुर्ती और सलवार दोनों ही स्टाइलिश लगेंगी। कुर्ती का मुख्य आकर्षण इसकी नेकलाइन और स्लीव डिज़ाइन है। इसका पटियाला सलवार बहुत ही क्लासी लग रहा है। इसे पहकर आप बहुत ही सुन्दर नजर आयेंगी।

Black Salwar Suit Set

Salwar Suit Design : देखें फेस्टिव वियर सलवार सूट का के ये शानदार कलेक्शन

ये खूबसूरत काले रंग का सलवार सूट सेट बेहद खूबसूरत है। इस कुर्ती के नेक लाइन पर खूबसूरत मिरोर वर्क है और कुर्ती के आस्तीन पर भी मिरर वर्क है। पलाज़ो के निचे भी मैचिंग कढ़ाई और दुपट्टे के बॉर्डर में भी मिरर वर्क है। ये बहुत खूबसूरत और शानदार लग रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!