कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa 2 ‘ बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाती हुई नजर आ रही है।फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa 2 ‘ कुल मिलाकर 171.17 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ तब्बू और राजपाल यादव ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है।
Bhool Bhulaiyaa 2 की कमाई
- पहला हफ्ता- 90.78 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता – 49.23 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता- 20 करोड़ रुपये
- 22वां दिन, शुक्रवार – 1.50 करोड़ रुपये
फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa 2 ‘ के आगे हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज Samrat Prithviraj भी ‘Bhool Bhulaiyaa 2 ‘ के आगे बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई। 200 करोड़ की लागत से बनी सम्राट पृथ्वीराज Samrat Prithviraj बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए संघर्ष करती नजर आई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म कुल मिलाकर अपने लाइफ टाइम में 65 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाएगी।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ Samrat Prithviraj की कमाई
- पहला हफ्ता- 54.47 करोड़ रुपये
- 8वां दिन, शुक्रवार – 1.50 करोड़ रुपये
- 9वां दिन, शनिवार – 2.50 करोड़ रुपये
- 10वां दिन, रविवार – 3.25 करोड़ रुपये
#BhoolBhulaiyaa2 continues to surprise [the industry] and silence [the detractors] with its super run, week after week… The excellent trending in Weekend 4 says it all… [Week 4] Fri 1.56 cr, Sat 3.01 cr, Sun 3.45 cr. Total: ₹ 171.17 cr. #India biz. pic.twitter.com/4JWX2fUeGC
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 13, 2022