Tech

108MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ आ रहा Samsung का दमदार फोन, देखें फीचर्स

Samsung Galaxy F54 : Samsung Galaxy F54 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन को Google Play Console Certification के साथ भी Spot किया गया है। अब एक नई लीक में फोन के Specifications, Features और Price Range की जानकारी सामने आई है। नए अपडेट से पता चलता है कि इसे एक Mid-Range Smartphone के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 26 हजार से 27 हजार रुपए तक बताई जा रही है।

Samsung Galaxy F54 5G फोन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे Galaxy M54 5G का Rebranded Version बताया जा रहा है। Tipster Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने Twitter पर इस आगामी फोन के बारे में कुछ जानकारी साझा की है। जिसके मुताबिक फोन को अगले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि यह फोन मई के अंत तक भारतीय Smartphone Market में दस्तक दे सकता है।

Samsung Galaxy F54

Samsung Galaxy F54 5G Price in India का भी यहां जिक्र किया गया है। टिप्सटर के मुताबिक इसकी कीमत 26-27 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। अभी तक कई रिपोर्ट्स में फोन के कुछ Specification भी लीक हुए हैं। जिसके मुताबिक यह फोन 120Hz Refresh Rate वाली 6.7 इंच की Full HD+ Display के साथ आ सकता है। इसे AMOLED Panel कहा जा रहा है।

Samsung Galaxy F54

यह फोन Exynos 1380 Chipset द्वारा संचालित होगा। Device के बैक पर 108MP का Main Camera दिया जा सकता है। जिसके साथ 8 Megapixel और 2 Megapixel का एक Sensor भी दिया जा सकता है। Selfie के लिए इसमें Front में 32 Megapixel का Camera हो सकता है। गैलेक्सी F54 5G में 25W Fast Charging के साथ 6,000mAh की Battery देखने को मिल सकती है। यह Side-Mounted Fingerprint Scanner and Wi-Fi 6 Connectivity के साथ आ सकता है।

Samsung Galaxy F54

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!