सतना में शराब कंपनी के मुनीम की हत्या UP के शूटर ने किया था, 3 आरोपी गिरफ्तार
शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर नगदी लूटने की प्लानिंग यूपी के शातिर बदमाश जिलेदार सिंह उर्फ जेडी ने सतना सेंट्रल जेल में बनाई थी।जेडी ने साल 2014 सतना जेल में बंद था।

मध्य प्रदेश के सतना में एक शराब कंपनी के अकाउंटेंट की हत्या और 22 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस सनसनीखेज वारदात में यूपी के शूटर शामिल थे। खास बात यह है कि लूट की योजना सतना सेंट्रल जेल में ही बनाई गई थी। जेल से रिहा होने के बाद सजायाफ्ता अपराधी ने स्थानीय समर्थन जुटाया। फिर उसने यूपी से अपने साथियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी की मदद करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने छह मार्च को दिनदहाड़े हुई इस घटना का खुलासा करते हुए बुधवार को बताया कि घटना के सिलसिले में सतना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष सिंह बरगाही (24) पिता अमरजीत बरगाही, गौरव सिंह बरगाही (28) पिता सतीश सिंह बरगाही, दीप नारायण उर्फ दीपक पांडेय (32) पिता आदित्य पांडेय शामिल हैं। ये तीनों इस घटना में सहयोगी की भूमिका में हैं।
लूट की योजना शातिर अपराधी यूपी के जिलदार सिंह उर्फ जेडी और रामपुर के रहने वाले अपराधी दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू ने बनाया था। मनीष सिंह ने जेडी और यूपी से आए अपने शूटर साथियों के रायगांव स्थित घर में रहने का इंतजाम किया। उनके खाने-पीने की व्यवस्था गौरव बरगाही द्वारा की गई, जबकि दीपनारायण ने रेकी में मदद की और बैकअप सपोर्ट के रूप में घटनास्थल पर था।
शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर नगदी लूटने की प्लानिंग यूपी के शातिर बदमाश जिलेदार सिंह उर्फ जेडी ने सतना सेंट्रल जेल में बनाई थी।जेडी ने साल 2014 सतना जेल में बंद था। जेल में ही उसकी मुलाकात दीपक पटेल से हुई थी। दीपक के साथ जेल में ही उसने बाहर निकलने के बाद बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
दिनदहाड़े गोली मारकर शराब कम्पनी के मुनीम की हत्या लूट की सनसनीखेज वारदात का हुआ खुलासा।#mppolice @Collector_Satna @DGP_MP @MPPoliceDeptt @drnarottammisra @PHQ_Editorial @IG_Rewa @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @mohdept pic.twitter.com/jK0D2e22tW
— Sp Satna (@satna_sp) March 14, 2023
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो 2 और 3 मार्च को स्विफ्ट डिजायर कैश वैन के साथ चलती दिखी। जांच के बाद पता चला कि कार रायगांव स्थित मनीष सिंह के यहां मिली है। वहीं, बैंक और उसके आसपास के फुटेज के आधार पर आरोपियों के स्कैच बनाए गए हैं। पुलिस जब मनीष सिंह तक पहुंची तो कड़ियां जुड़ती चली गईं।
SP ने बताया कि जेडी समेत 6 आरोपियों को पकड़ने के लिए सतना पुलिस की एक टीम जौनपुर में कैंप कर रही है। जौनपुर पुलिस की मदद से इनकी तलाश की जा रही है। एसपी ने दावा किया कि अन्य फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।