होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

SBI Bank समेत इन 3 बैंकों ने FD पर बढ़ाये ब्याज दरें।

---Advertisement---

कोरोना महामारी के दौरान पिछड़ी अर्थव्यवस्था अब रफ्तार पकड़ रही है।वहीं बैंकों से कर्ज की मांग बढ़ने लगी है। कर्ज़ की इस मांग को पूरा करने के लिए बैंक धन जुटाने के विभिन्न तरीके अपना रहे हैं। इसमें सावधि जमा (FD) के माध्यम से धन जुटाना शामिल है। हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC Bank ने एफडी के माध्यम से धन जुटाने के लिए ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

दो करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर मिलेगा लाभ

बैंकों की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का यह फायदा 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर ही मिलेगा. यह बढ़ोतरी इसी महीने से प्रभावी है। विशेषज्ञों का कहना है कि निकट भविष्य में और बैंक FD ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक रुचि

वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार के निवेश पर उच्च ब्याज दर मिलती है। सीनियर सिटीजन को बैंक FD पर 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलता है।

RBI भी बढ़ा सकता है ब्याज दरें: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लंबे समय से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। फिलहाल आरबीआई की ब्याज दर बहुत कम है। जानकारों का कहना है कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए आरबीआई निकट भविष्य में ब्याज दरें बढ़ा सकता है।

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक

एसबीआई टर्म रेट (% में)

  • 6 महीने से 1 साल 4.4
  • 1 से 2 वर्ष 5.1
  • 2 से 3 वर्ष 5.1
  • 3 से 5 वर्ष 5.3
  • 5 से 10 वर्ष 5.4

कोटक महिंद्रा बैंक टर्म रेट (% में)

  • 6 महीने से 1 साल 4.4
  • 1 से 2 वर्ष 4.9-5.1
  • 2 से 3 वर्ष 5.15
  • 3 से 5 वर्ष 5.3
  • 5 से 10 वर्ष 5.3

एचडीएफसी बैंक टर्म रेट (% में)

  • 6 महीने से 1 साल 4.4
  • 1 से 2 वर्ष 5
  • 2 से 3 वर्ष 5.2
  • 3 से 5 वर्ष 5.4
  • 5 से 10 वर्ष 5.6
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---
Live TV