Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

SBI ने खुदरा ग्राहकों को कर्ज पर दी कई रियायतें।

SBI ने खुदरा ग्राहकों को कर्ज पर दी कई रियायतें।

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने त्योहारी सीजन के दौरान अपने खुदरा ग्राहकों के लिए कई पेशकशों की घोषणा की है।

बैंक की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार सभी चैनलों पर कार ऋण लेने वाले ग्राहकों से कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। ग्राहकों को कार के लिए कुल लागत पर (ऑन-रोड) 90 प्रतिशत तक कर्ज मिलेगा।


पढिए : एक्सिस बैंक(Axis Bank) पर लगा 5 करोड़ का जुर्माना ।


इसके अलावा SBI बैंक योनो ऐप के जरिये आवेदन करने वाले ग्राहकों को 0.25 प्रतिशत की विशेष ब्याज छूट देगा। योनो (यू नीड ओनली वन ऐप) एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग ऐप है।

बयान में कहा गया है कि योनो के ग्राहकों को 7.5 प्रतिशत सालाना की शुरुआती दर पर कार ऋण उपलब्ध होगा।

इसके अलावा बैंक अपने गोल्ड लोन ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत कम ब्याज की पेशकश कर रहा है। ये ग्राहक बैंक के सभी चैनलों से 7.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर ऋण ले सकेंगे। बयान में कहा गया है कि योनो के जरिये गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।

व्यक्तिगत और पेंशन ऋण ग्राहकों के लिए बैंक ने सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग शुल्क शतप्रतिशत माफ करने की घोषणा की है।

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों मसलन स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को व्यक्तिगत ऋण पर 0.50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। यह पेशकश जल्द कार और गोल्ड लोन के लिए भी लागू होगी।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एसबीआई SBI खुदरा जमाकर्ताओं के लिए विशेष ‘प्लैटिनिम मियादी जमा’ की पेशकश कर रहा है। इसके तहत 15 अगस्त, 2020 से 14 सितंबर, 2021 तक ग्राहकों को 75 दिन, 75 सप्ताह और 75 महीने की मियादी जमा पर 0.15 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

एसबीआई SBI के प्रबंध निदेशक (खुदरा एवं डिजिटल बैंकिंग) सी एस शेट्टी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इन पेशकशों से ग्राहकों को अपने कर्ज पर और बचत उपलब्ध होगी।’’

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

Live TV