मध्यप्रदेश

School Bus Accident in Sagar : एमपी के सागर में स्कूल बस के पलटने से एक छात्र की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के सागर के राहतगढ़ में स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई।बस में 40 बच्चे सवार थे।हादसा राहतगढ़-खुरई मार्ग पर चंद्रपुर गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सागर के राहतगढ़ में 40 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक बच्चे की मौत हो गई। अन्य सभी बच्चे सुरक्षित।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, सागर जिले के राहतगढ़ में बच्चों की स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्चे के निधन की खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

उन्होंने ने कहा कि,  मैंने निर्देश दिए हैं कि बच्चों के बेहतरीन इलाज में कहीं कोई कसर न छोड़ी जाए।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!