हिन्दी न्यूज

देखिए कैसे चींटियाँ उठा ले गईं सोने की चेन ! VIDEO VIRAL

किसी की ताकत का अंदाजा उसके क़द से नहीं लगाया जा सकता।  एक छोटी सी चींटी भी हाथी को पस्त करने का दम रखती है।  उसी तरह एक अकेला इंसान भी अपने बुद्धि और बल के द्वारा असंभव को संभव कर सकता है। 

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज और दिलचस्प वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं।  ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जिसमें चीटियां सोने की एक लंबी चेन उठाकर ले जा रही हैं।आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी,और होनी भी चाहिए। क्योंकि आप लोगों ने चीटियों को आपस में मिलकर कोई तिनका या अन्न का कोई बड़ा दाना या टुकड़ा उठाकर ले जाते देखा होगा।  पर चीटियां सोने की पूरी की पूरी चेन ही उठा कर ले जाए, यह पहली बार सुना होगा। 

दरअसल IFS (Indian Forest Service) के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।  जिसमें चीटियों का एक समूह मिलकर सोने की चैन को किसी चट्टानी इलाके में ले जा रहा हैं।  इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि चैन की दोनों लड़ीयों की तरफ काली चीटियां कतार से लगी हुई हैं। और सोने की चेन को लेकर आगे बढ़ रही हैं। चीटियां किसी शातिर चोर की तरह बड़ी ही सफाई से सोने की चैन को नजरों के सामने से उठा ले जा रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा है, “यह नन्ही गोल्ड स्मगलर हैं।  पर सवाल यह है, कि इन पर किस धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।” 

यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर इस पर अपनी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button