
Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल में कुएं से नाबालिग का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी हैं। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद किया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची कुएं में कैसे गिरी।
जानकारी के अनुसार घटना शहडोल जिले के जैतपुर थाने के दर्शिला चौकी अंतर्गत ग्राम बिलटिकुरी गांव की है। पता चला है कि 13 वर्षीय रिंकी पिता शिवकुमार पनिका गुरुवार की शाम सात बजे तक घर नहीं आया। बाद में परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच शक के आधार पर घर के अहाते में स्थित कुएं में टॉर्च जलाकर देखा तो रिंकी अचेत की हालत में पानी में मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को कुँए से बाहर निकाला। बच्ची को जब बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस ने पंचनामा प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।