Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Shahrukh Khan, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बदलने वाला है…

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचा दी। क्या मीडिया, क्या सोशल मीडिया हर तरफ सिर्फ जवान और उसकी कामयाबी के चर्चे हैं। जवान की इतनी बड़ी कामयाबी के लिए बॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया से शाहरुख को बधाइयां मिल रही है, इनमें बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। हम इस आर्टिकल में जवान की कामयाबी के बारे में बात नहीं करेंगे, कि उसने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े या फिर कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बनाएं, ऐसी खबरों से पूरा मीडिया और सोशल मीडिया भरा पड़ा है। न जवान की न पठान की हम बात करेंगे शाहरुख खान की।

शुरुआत से बात करें तो, Shahrukh Khan एक नॉन फैमिली बैकग्राउंड से निकल कर आए थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी, फिर धीरे-धीरे वह बड़े पर्दे पर आए और जीरो से हीरो बन गए। करियर की शुरुआत में ही उन्होंने नेगेटिव किरदार वाली फिल्में की इनमें अंजाम, डर और बाजीगर जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। इन फिल्मों में विलेन का रोल करके भी वो हीरो बन गए। उन्होंने यह साबित कर दिया, कि अगर विलेन बनकर भी कोई हीरो हो सकता है तो वह सिर्फ शाहरुख खान है।

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और बॉलीवुड ने उन्हें एक नया नाम दिया “किंग खान”।  किंग खान की चॉकलेटी रोमांटिक हीरो वाली इमेज लोगों के दिलों में बस गई। फिल्मों मे राहुल और राज’ के किरदार मे वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे और देखते ही देखते वह पूरे बॉलीवुड के किंग बन गए।

पिछले कुछ सालों में शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई।  शाहरुख की फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद लोगों को लगने लगा, कि शायद किंग खान का दौर खत्म हो गया।  शाहरुख ने भी फिल्मों से 4 साल का एक लंबा ब्रेक ले लिया।

इसके बाद इस साल की शुरुआत में आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म, Pathaan।  पठान ने रिलीज के साथ ही कामयाबी के ऐसे झंडे गाड़े, की हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और एक नया इतिहास रच दिया।  इस फिल्म ने न सिर्फ शाहरुख के करियर को नई परवाज दी, बल्कि डूबते बॉलीवुड की नैया भी पार लगा दी।

शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग है, फिल्मों की तरह ही हमारी जिंदगी में भी अंत तक सब कुछ ठीक हो जाता है और अगर सब कुछ ठीक ना हो, तो समझ लेना चाहिए की पिक्चर अभी बाकी है…… । तो फिर ऐसा कैसे हो सकता है, कि एक हीरो की कहानी जीरो पर खत्म हो जाए। पठान ने यह साबित कर दिया की पिक्चर अभी बाकी है………..।

7 सितंबर को रिलीज हुई Jawan से यह बात भी साबित हो गई, कि बॉलीवुड का किंग सिर्फ एक ही है, शाहरुख खान । फिर चाहे वह रोमांटिक हीरो वाली इमेज हो या एक्शन में हाथ आजमाना हो या फिर विलेन के किरदार में निगेटिव रोल शाहरुख का कोई जवाब नहीं।

जवान की कहानी आम आदमी से जुड़ी हुई है। फिल्म की कामयाबी के बाद से ही ऐसी बातें सामने आने लगी है,कि आने वाले चुनाव में अगर सरकार बदलती है, तो इसमें जवान फिल्म का भी एक बहुत बड़ा रोल हो सकता है। बहरहाल हम तो इतना ही कहेंगे, कि सरकार बदले या ना बदले पर थोड़े समय के लिए ही सही, इस देश का माहौल जरूर बदल गया है।  बहुत लंबे वक्त के बाद इस देश में भारत-पाकिस्तान की नहीं, हिंदू-मुसलमान की नहीं, बल्कि जनता और उससे जुड़े मुद्दों की बात हो रही है। जनता के अधिकार और नेताओं के दायित्वों की बात हो रही है। सिनेमाघर के बाहर जमा भीड़ और थिएटर के अंदर से निकलती पब्लिक की दीवानगी से एक बात साबित होती है, कि वह हिंदू और मुसलमान से परे सिर्फ शाहरुख खान के लिए यहां आई है।

आखिर में मैं बस इतना ही कहूंगी कि “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बदलने वाला है।” 

Live TV