Fashion

Sharara Suit Design : आज हम लेकर आये है पार्टी वियर बेस्ट सरारा सूट डिजाइन, जो है बहुत ही आकर्षक

Sharara Suit Design : सलवार सूट में सरारा सूट की खास जगह है। इन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। जब से फिल्मी सितारों ने सरारा सूट पहनना शुरू किया है तब से सरारा सूट की मांग दोगुनी हो गई है। आज के फोटो लेख में, हम आपको सरारा पोशाक की 3 नई शैलियाँ दिखाने जा रहे हैं। इन सूट डिजाइन्स में आप न सिर्फ अलग-अलग डिजाइन देखेंगे, बल्कि यह भी देखेंगे कि अलग-अलग रंग एक साथ कैसे मेल खाते हैं। तो, बिना किसी देरी के, आइए 3 नई सरारा पोशाक शैलियों पर एक नज़र डालें।

Cream Color Party Wear Mirror Work Sharara Suit

Sharara Suit Design : आज हम लेकर आये है पार्टी वियर बेस्ट सरारा सूट डिजाइन, जो है बहुत ही आकर्षक

लाइट वेट सूट पहनने की इच्छा हो तो आप ऐसे फ़ैब्रिक में इस तरह का डिज़ाइन बनवा सकती है। हल्के रंग में इस प्रकार की कारीगरी वाला फ़ैब्रिक आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इस सूट पर मिरर वर्क भी किया गया है जो इसे आकर्षक बना रहा है।

Georgette Sharara Designs

Sharara Suit Design : आज हम लेकर आये है पार्टी वियर बेस्ट सरारा सूट डिजाइन, जो है बहुत ही आकर्षक

एक ही रंग में सूट बनवाने की इच्छा हो तो आप सफ़ेद रंग का यह सरारा सूट ट्राय कर सकती हैं। सफ़ेद रंग पर ऐसी गोल्डन लेस बहुत ही सुंदर लगती है। इसमें आपको गोल्डन धागों से कढ़ाई का काम भी देखने को मिलेगा। ये हैवी वर्क वाला सरारा सूट है जिसे आप शादी से लेकर पार्टी तक में पहन सकती है।

Black Sarara Suit

Sharara Suit Design : आज हम लेकर आये है पार्टी वियर बेस्ट सरारा सूट डिजाइन, जो है बहुत ही आकर्षक

ये ब्लैक सरारा सूट बहुत ही डिज़ाइनर और आकर्षक लग रहा है। इस पर आपको मिरर वर्क भी देखने को मिलेगा। ये आपको  गॉर्जियस लुक देगा। इसे आप पार्टी में पहन कर जा सकती है। इसे आप अपनी फ्रेंड की शादी में भी पहनकर जा सकती है। ऐसे सरारा सूट आपको ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों जगह मिल जायेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!