
मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरीज में गोलु गुप्ता (Golu Gupta) का रोल निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने अपनी पसंदीदा कार मर्सिडीज ई-क्लास एक्सक्लूसिव ई 220डी (Mercedes E class 220 D) कार खरीद लिया है। जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये के बताई जाती है। जिसका फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही हैं।
श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में ‘क्या मस्त है लाइफ’ से की थी। इसके बाद श्वेता ‘मसान’, ‘हरामखोर’, ‘गॉन केश’, ‘मिर्जापुर’, ‘द गॉन गेम’ से लेकर ‘ये काली काली आंखें’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
श्वेता (Shweta Tripathi) इन दिनों अपने अगले प्रॉजेक्ट ‘द क्लीनिंग लेडी’ को लेकर व्यस्त चल रही हैं। उनके पास ‘मिर्जापुर 3’, ‘ये काली काली आंखें 2’, ‘गॉन गेम 2’, ‘एस्केप लाइव’ जैसे और भी कई प्रॉजेक्ट हैं। श्वेता सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और फैन्स से जुड़े रहने का कतोई मौका नहीं छोड़तीं।