होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

सीधी कलेक्टर एवं रिटनिर्ग ऑफिसर ने जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

---Advertisement---

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ।। सीधी त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निवार्चन 2022 के अंतगर्त सीधी में जिला पंचायत सदस्यों के निवार्चन का 15 जुलाई को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी (पुराना भवन) में कलेक्टर एवं रिटनिर्ग आफीसर मुजीबुर्रहमान खान के द्वारा सभी जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

सीधी के जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 से मीनू के डी सिंह, वार्ड क्रमांक 02 से बृजेन्द्र उर्फ राहुल पटेल, वार्ड क्रमांक 03 से नीलम कुलदीप शुक्ला (रिंकू), वार्ड क्रमांक 04 से प्रदीप कुमार शुक्ला, वार्ड क्रमांक 05 से मनोज सिंह, वार्ड क्रमांक 06 से सरस्वती बहेलिया, वार्ड क्रमांक 07 से कृष्णदास साकेत, वार्ड क्रमांक 08 से चंद्रवती साकेत, वार्ड क्रमांक 09 से पूजा सिंह कुशराम, वार्ड क्रमांक 10 से सुमन डॉ मनोज कोल, वार्ड क्रमांक 11 से कृष्णलाल पयासी (छोटू), वार्ड क्रमांक 12 से नीता कोल, वार्ड क्रमांक 13 से हीराबाई सिंह, वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमान इन्द्रजीत कुमार तथा वार्ड क्रमांक 16 से मीरा को विजयी होने पर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य निवार्चन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर एस कनेरिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी बी के पाण्डेय सहित सहायक रिटनिंर्ग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---
Live TV