Sidhi News : मध्यप्रदेश सीधी जिले के अमिलिया पुलिस ने मोबाइल चोरी के 2 आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया।
मामले का विवरण फरियादी मोहम्मद इबरार पिता मो. सरीफ उम्र 18 वर्ष नि. डमक थाना अमिलिया जिला सीधी का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16/02/22 को मैं बंशपति पटेल नि. डमक के घर बारात देखने के बाद वापस घर आ रहा था। डमक पम्प हाउस के पास 12 बजे रात फरियादी मोबाईल वीवो बाई 30 पुराना इस्तेमाली जो करीबन 10000 रुपये था। वह बात करते चला जा रहा था। सफ़ेद रंग के TVS Apache बिना नम्बरी का चालक पास रोका और TVS Apache पर पीछे बैठा व्यक्ति मेरा मोबाईल छीन भाग गया। फरियादी के अनुसार दोनों की उम्र लगभग 19 -20 वर्ष था। देखने पर पहचान कर लेगा।
फरियादी के रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में पुलिस ने अप.क्र. 62/22 धारा 392,34 ताहि का पंजीबद्ध किया। मुखबिर की सूचना व आस पड़ोस में पूछताछ के बाद आरोपी मोनू उर्फ बृजमोहन पटेल पिता गिरीश पटेल उम्र 19 वर्ष नि. खडबडा एवं दिलीप पटेल पिता बंशमणि पटेल उम्र 20 वर्ष नि. हौदाबाध थाना अमिलिया को पकड़ लिया। और पूछताछ किया गया तो दोनों ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर व लूटी हुई मोबाईल जप्तकर दिनांक 21/02/22 को न्यायालय पेश किया गया।
#एंटेरटेनमेंट #सरकारी योजना #काम की खबरें