बैढ़न कार्यालय ।। सिंगरौली माजन मोड़ यातायात थाना के सामने चौराहे पर आज पुनः टला बड़ा हादसा। बेलगाम हाईवे ने Maruti Wagon R कार को टक्कर मारी।
जानकारी के अनुसार Maruti Wagon R कार माजन मोड़ से होते हुए नवानगर की ओर जा रही थी और उसी तरफ से बेलगाम हाईवा संख्या UP64-H2121 रेत से भरा हुआ आ रहा था। जो रेत को लेकर नवानगर की ओर ही जा रहा था। तभी हाईवे की की चपेट में कार संख्या UP63-K2080 आ गई।
Maruti Wagon R कार डिवाईडर हाईवा के बीच दब गया,जिससे वेगानार वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है।Maruti Wagon R कार में 3 लोग सवार थे जो सुरक्षित है।