
सिंगरौली में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालन के लिए दिन प्रतिदिन जागरुकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था के नियमों को ताक पर रखते हुए बेख़ौफ निरन्तर वाहनों संचालन जारी है। जिससे गोरबी पुलिस द्वारा नियमों को ताक पर रखकर चल रही पिकप वाहन को चलानी कार्यवाही कर सीज किया है।Traffic Rules: Helmet पहने होने के बावजूद कटेगा 2000 रुपए का चालान
सिंगरौली पुलिस मुख्यालय आदेश के उपरांत सभी पुलिस थानों सहीत चौकीयों में POS मशीन उपलब्ध कराया गया है। जिसके तहत यातायात व्यवस्था को हर संभव से पुलिस विभाग द्वारा प्रयास जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जा रही है।सरिया की कीमतों आई गिरावट, सीमेंट और ईंटों के दाम मे आई उछाल

गोरबी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे दो पिकप वाहनों को सीज किया है। पिकप वाहन उस वक्त चलानी कार्यवाही से सीज की गई जब वह जानवरों की तरह लोगों को वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था। जप्त की गई दोनों पिकप वाहन उत्तर प्रदेश की हैं जिसका नम्बर UP64/T3883 और एक UP64/BT4220 है। दोनों पिकप चालक ओबरा के संतोष गुप्ता और बेलगड़ी के संतोष कुमार नाई को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वाहनों की चेकिंग के दौरान समन शुल्क 5 हजार रुपए वसूल किया गया।