
Singrauli : सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चौक प्लाजा के सामने रेडीमेड शॉप मे आग लगने से अफरातफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार गरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अम्बेडकर चौक के पास किसी ने आग लगा दी। जिससे चौक के पास स्थित दुकान के सामने रखे कपड़े में आग लग गई। आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को हुई। तत्काल कोतवाली पुलिस घटीत स्थान पर पहुँची और आग के ऊपर काबू पाने के लिए पास में रखे बालू और पानी डालकर बुझाया गया।
#Singrauli अंबेडकर चौक प्लाजा के सामने रेडीमेड शॉप मे लगी आग ! pic.twitter.com/JPeEGM3TYo
— हिन्दी न्यूज़ (@UrjanchalTiger) October 7, 2022