
Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिला मुख्यालय के समीप कचनी मुख्य मार्ग में बाइक पर सवार पिता-पुत्र को बेलगाम हाइवे ने रौंद दिया, जिससे 20 वर्षीय विकास शाह पिता राजलाल शाह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और पिता बाल-बाल बचा गाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाप-बेटे दोनों वैढ़न ईलाज कराने आए हुए थे। ईलाज के पश्चात अपने घर रैला वापस जा रहे थे बीच रास्ते कचनी में पीछे से बाईक को हाइवे ने टक्कर मारते हुए बाईक चालक विकस कुचलते हुए आगे चली गई।
स्थानीय लोगों ने हाईवे का पीछा किया, लेकिन चालक वाहन को छोड़कर मौके से फ़रार हो गया। घटना घटते ही वहां पर मृतक के परिजनों के साथ काफी भीड़ इकठ्ठा हो गए, जिससे मूख्यमार्ग में जाम की स्थिति बनी हुई हैं।
जाम खुलवाने के लिए कोतवाली थाने की भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है।