नगरपालिक निगम सिंगरौली की बड़ी कार्यवाही, कई दुकानों में नगर प्रशासन ने जड़ा ताला
नगरपालिक निगम सिंगरौली ने बकायेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कई दुकानों में ताला जड़ दिया है।

सिंगरौली।।नगरपालिक निगम सिंगरौली ने बकायेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कई दुकानों में ताला जड़ दिया है। यह कार्यवाही नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त पवन सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त आरपी बैस के मार्गदर्शन गठित टीम द्वारा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त पवन सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त आरपी बैस के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा कई दुकानों के सटर में ताला जड़ा दिया गया। ताला उनके दुकानों में जड़ा गया जिन्होंने दुकान का किराया, भू – भाटक, संपत्तिकर सहित अन्य बकाया राशि नहीं जमा किया था।

इस कार्यवाही से पहले दुकानदारो नगर पालिक निगम सिंगरौली के तरफ से लगातार सूचना दी गई बावजूद इसके उनके तरफ से बकाया राशि को जमा नहीं किया गया।
कार्यवाही के दौरान मौके पर नगर निगम संपत्तिकर अधिकारी अजय सिंह, राजस्व निरीक्षक दिनेश दुबे, वार्ड प्रभारी रामजी शर्मा, एलके सिंह, रोहित सिंह, निहाल सिंह, अभय पाण्डेय, अयोध्या, महेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।