Singrauli Crime News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवक ने फॉरेस्ट गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल सब्जी के दाम को लेकर वनकर्मी का युवक से विवाद हो गया। इसी रंजिश के चलते युवक ने वनकर्मी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
यह घटना चितरंगी के बनिया नाला दरबारी के पास की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कमलेश साकेत गिर साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था। कल वनरक्षक शीतल सिंह सब्जी लेने आये थे, जहां सब्जी के दाम को लेकर वनरक्षक और युवकों के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद वह सब्जी लेकर घर लौट आया। मंगलवार को जब फॉरेस्ट गार्ड काम पर जा रहा था, तभी कमलेश ट्रैक्टर लेकर आया और फॉरेस्ट गार्ड को कुचल दिया और कई मीटर तक घसीटता रहा।
हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।