सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी काफी लंबे समय से बंद थी। जिससे स्थानीय यात्रियो को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ता था। 11651/52 JBP-SGRL-JBP Intercity Exp. बंद ट्रेन को 14 अगस्त से शुरू करने के आदेश सभी संबंधित जोन को दे दिया गया है। इससे लोकल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार इस आदेश के बाद 11651/52 JBP-SGRL-JBP Intercity Exp ट्रेन चलने लगेगी। जिसे अभी तक शुरू नहीं किया गया था।