
सिंगरौली जिले(singrauli news) में नशे का कारोबार पर पुलिस ने अंकुश लगाते हुए एक अवैध शराब कारोबारी पर कार्यवाही किया है। बताया गया कि अवैध शराब ढाबे कि आर में बेचा जा रहा था।
थाना प्रभारी मोरवा को बार बार शिकायत मिल रही थी की मेन रोड स्थित ढाबों में शराब का विक्रय किया जाता है। जिसमे ट्रक वा ट्रैलर ड्राइवर पीते है। और नशा एक्सिडेंट का कारण बनता है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज प्रातः मोरवा पुलिस की एक टीम द्वारा सभी ढाबों की तलाशी ली गई। इस तलाशी में अजीत कुशवाहा निवासी सीधी हाल मेन रोड के पास से 35 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब पुलिस ने जप्त किया। और 34(१) आबकारी अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही की गई।