
सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके ही घर के छत पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंगी क्षेत्र के पड़री के ग्राम सोनर्रा निवासी एक महिला का शव उसके ही छत पर मिला है बताया जाता है कि किसी अज्ञात हत्यारो ने बड़ी ही बेरहमी से महिला की हत्या कर दिया है।
उक्त मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची चितरंगी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पंचनामा तैयार करने के लिए भेज दिया।