Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Singrauli News : सिंगरौली में CBI की छापेमारी जारी, CBI ने अपने ही DSP को रिश्वत लेने के जुर्म मे किया गिरफ्तार

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल में कल से चल रही छापेमारी में बड़ी बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि जबलपुर में डीएसपी के पद पर तैनात जय जोसेफ दामले को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उन पर पिछले परीक्षणों में रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया गया है।

सीबीआई दिल्ली को 550 करोड़ रुपये के घोटाले की शिकायत मिली थी। जिसके बाद कल से ही सीबीआई की टीम डीएसपी के साथ जबलपुर से लेकर सिंगरौली तक घोटाले में शामिल लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई सीजेएम जयंत प्रोजेक्ट मुरली समेत एनसीएल के दो पूर्व सीएमडी पीके सिन्हा और भोला सिंह को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

रवि सिंह संवादीकर इन अधिकारियों के काफी करीबी थे। डीएसपी और रवि सिंह को कल शाम जिला अदालत में पेश किया गया। जिसे कोर्ट ने एहतियातन हिरासत में लेकर सीबीआई को सौंप दिया है। आज सुबह से ही एनसीएल के निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद और निदेशक विजिलेंस रवींद्र प्रसाद के घर पर सीबीआई की टीम छापेमारी में शामिल है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कल सीबीआई द्वारा उनके दरवाजे पर दस्तक देने के बाद से विजिलेंस निदेशक रवींद्र प्रसाद घर पर नहीं हैं।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV