Singrauli News: सिंगरौली बैढन नगर पालिक निगम सिंगरौली फैक्ट्री रोड बैढन एक मोटर गैरेज में आधा दर्जन से अधिक खड़ी वाहनों में लगी आग। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर बैढन कोतवाली थाना पुलिस एवं नगर निगम की टीम व दमकल वाहन ने आग को काबू कर लिया है। बड़ा हादसा होने से टला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ पर खड़ी वाहन में आग लपटों के साथ काले धुंए की गुबार देख आसपास के लोग कुछ देर तक दहशत में रहे। वही बगल में रहने वाले गोविंद साकेत के बसवारी में आग की लपट पहुंचने से हुआ नुकसान। स्थानीय पुलिस जाँच में जुटी ।