सिंगरौली

Singrauli News: सिंगरौली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाली गिरोह को किया गिरफ्तार

सोनू विश्वकर्मा

Singrauli News: सिंगरौली पुलिस ने अन्तर्जिला मोटर सायकल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया, जिसमें 02 बाल अपचारी सहित कुल 06 गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोटर सायकल बरामद कीमती 700000 व एक देशी कट्टा किया गया जप्त। चोरी करने वाले सभी आरोपी जियावन व बरगवां क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा वारदात के करने के तरीके में मास्टर की (चाभी) का प्रयोग करते थे।

अपने साथ असलहा (देशी कट्टा) भी लेकर चलते थे और जब भी पैसे की कमी पड़ती थी। तभी बाईक चोरी को अंजाम दे देते थे और सभी गाडियां लाकर देवसर इलाके के सोनू उर्फ सब्बीर अंसारी को बेच दिया करते थे। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। सोनी खान सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

सोनू खान के ऊपर पूर्व में 05 से अधिक अपराध दर्ज है साथ ही एक अन्य आरोपी किशन शुक्ला थाना जियावन क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। जिसके ऊपर चोरी लूट के अलग अलग थाना क्षेत्र के 10 से अधिक अपराध दर्ज है यही अपने आस पास के लडको को इकट्ठा कर चोरी करने ले जाया करता था।

जप्तशुदा वाहन

थाना मोरवा क्षेत्र 

  1. पैशन प्रो ब्लैक
  2. एचएफ डीलक्स UP64AC3902,

सीधी जिले से चोरी गई मोटर सायकल

  1. पैशन प्रो ब्लैक कलर क्रमांक MP53MF1606
  2. पैशन प्रो ब्लैक कलर क्रमांक MPS3MF1673
  3. पैशन प्रो क्रमांक MP53MG5328
  4. हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक MP66MK6187

थाना कोतवाली वेढन से चोरी गई मोटर सायकल

  1. हीरो डीलक्स UP64R9328
  2. पैशन एक्स प्रो UP64S4107
  3. साईन एसआर MP66MF0553 

थाना विन्ध्यनगर से चोरी गई मोटर सायकल

पैशन प्रो MP66M4652

चौकी गोरबी से चोरी गई मोटर सायकल

हीरो एच एफ डीलक्स क्रमांक MP66ME8551।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सब्बीर अंसारी उर्फ सोनू पिता निजामुद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी जियावन थाना जियावन थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.)
  2.  किशन शुक्ला पिता कृष्ण केशव शुक्ला उम्र 20 वर्ष सा. खरौड़ा थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.)
  3. अशोक कुमार सेन पिता श्री राजन प्रसाद सेन उम्र 22 वर्ष निवासी बरवा टोला थाना बरगवां जिला सिंगरौली (म.प्र.)
  4. अहमद रजा पिता मोहम्मद मुबारक उम्र 20 वर्ष निवासी सहुआर थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) एवं 02 अन्य बाल अपचारी।

आरोपी मोटर सायकल सीधी, वैदन, विन्ध्यनगर, गोरबी मोरवा से चोरी कर सभी जियावन में लेजाकर बेचते थे लेकिन आरोपी जहां के रहने वाले है बरगवा एवं जियावन वहां पर चोरी की घटना को अंजाम नही देते थे।

कुछ दिनो से बाईक चोरी की घटनायें विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरबा की निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा चितरंगी वैढन एवं विन्ध्यनगर को लेकर एक टीम बनाई गई जिसने बाईक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर 700000 रुपये कीमती चोरी गई मोटर सायकिलो को जप्त किया गया।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button