
Sonbhadra News : सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र से कुलहरी से हमला कर अपने पति को मौत के घाट उतारने की घटना सामने आई है। मामला बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा परसाटोला गांव डिग्री कालेज के समीप बुधवार की रात पत्नि ने पति के माथे पर कुल्हाड़ी से हमला कर पति की हत्या कर दी। 8 वर्षीय पुत्र ने घटना को देखकर परिजनों को सूचना दी।
घायल जय प्रकाश 38 वर्ष पुत्र धन सिंह को बभनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नि सोनामती ने चाक से घर की दीवार पर टुटीफुटी भाषा में कुछ दीवार पर लिखकर घर से निकाल गयी।