Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

अधिकारी,भ्रूण हत्या एवं रेत का अवैध परिवहन करने वाले माफियाओ के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। – पुलिस अधीक्षक 

बैढ़न कार्यालय।। जिले के आम नागरिको के बीच अमन चैन कायम रहे। छोटे छोटे विवादो के त्वारित निराकरण करने के साथ ही अपराधिक गतिविधियो को रोकने हेतु राजस्व के अधिकारियो एवं पुलिस विभाग के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बिरेन्द्र कुमार सिंह, वन मण्डल अधिकारी वियज सिंह की उपस्थिति मे विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आपस मे समन्वय बनाने से बड़ी से बड़ी समस्याओ का निदान किया जा सकता है। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी दिन मे कम से कम एक बार बात जरूर करे अपने अपने क्षेत्रो की वास्तु स्थितियो कानून व्यवस्था की जानकारी आपस मे सझा करे। उन्होने कहा मेरे द्वारा इस बात का निरीक्षण सभी थानो मे किया जायेगा कि किन किन थानो मे कानून व्यवस्था समुचित पालन किया जा रहा हैं उनमे कितनी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

उन्होने कहा कि गावो मे रहने वाले छोटे कर्मचारियो का भी मोबाईल सभी थाना प्रभारी रखे। संचार व्यवस्था बनाये रखने से तत्कालीन जानकारिया मिलती रहती है। उन्होने निर्देष दिया सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रो मे स्थापित चेकपोस्टो का निरीक्षण कर यह देखे के कि चेकपोस्ट मे तैनात कर्मचारियो द्वारा कार्य मे लापरवाही तो बरती नही जा रही है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो मे अपराधिक गतिविधियो मे लिप्त व्यक्तियो के साथ साथ भ्रूण हत्या करने वालो एवं रेत का अवैध परिवहन करने वाले माफियाओ के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Reply

Live TV