Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

अपने भगवान,अपने जनता को घुटने टेककर प्रणाम करता हूं। – CM शिवराज

बैढ़न कार्यालय।। सिंगरौली में आम जनता को संबोधित करते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा की,चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर पहली बार मैं सिंगरौली आया हूं इसलिए दोनों हाथ जोड़कर अपने भगवान,अपने जनता को घुटने टेककर प्रणाम करता हूं। 

बहनों का अपमान किसी को करने नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा,नशे ही आदत लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, हमने मध्यप्रदेश की धरती पर उसके लिए कानून बनाया। मां-बेटी के सम्मान के साथ खेलने वालों के खिलाफ हमने कानून बनाया है। बहनों का अपमान किसी को करने नहीं देंगे। इसके लिए हमने धर्म स्वातंत्र्य कानून बनाया है।

मिलावट के माध्यम से जनता की जिंदगी में जहर घोलने वालों को हम छोड़ने वाले नहीं है।

अपने भगवान,अपने जनता को घुटने टेककर प्रणाम करता हूं। - CM शिवराज

सिंगरौली को सिंगापुर बनाएंगे।

उन्होने कहा,फसलबीमा के पैसे हमने चार हजार छह सौ करोड़ रूपये किसानों के खाते में डलवाये हैं। मेरे सिंगरौली जिले के भाई-बहनों मैंने जिला बनने के समय कहा था कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाएंगे। आज सिंगरौली के लिये 873 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को स्वीकृत कर रहे हैं।

हैंडपंप से मेरी बहनों को पानी नहीं भरने देंगे।

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हैंडपंप से मेरी बहनों को पानी नहीं भरने देंगे। आज से दो साल के अंदर ही हर घर तक पीने का पानी नल के द्वारा पहुंचेगा।

संबल योजना की फिर से शुरूआत की।

हमने संबल योजना की फिर से शुरूआत की। संबल योजना में हमने तय किया कि हर गरीब के बेटा-बेटियों की फीस भरवाएंगे। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पहले 4 हजार रूपये प्रसव के बाद 12 बजार रूपए दिए जा रहे हैं।

हमेशा हमारी कोशिश रहेगी की अपने प्रदेश के बच्चों को रोजगार मिले 

हमेशा हमारी कोशिश रहेगी की अपने प्रदेश के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। रोजगार ही नहीं उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाये जाएंगे।

 My God, I bow my knees to my people.

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV