Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

भू माफियाओं पर सिंगरौली जिला प्रशासन हुआ सख़्त,6 करोड की शासकीय भूमि कराया अतिक्रमण मुक्त

बैढ़न कार्यालय।।सिंगरौली जिले में भू माफियाओं पर लगातार कार्यवाही जारी है। बीते दिन 21 जनवरी 2021 को गोरबी के तीन तथा नौढिया के नौ अतिक्रमणकारियों से शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही द्वारा हटाया गया है।यह कार्यवाही कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा अपर कलेक्टर डीपी बर्मन के निर्देशन में किया गया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन हुए कार्यवाही में दोनों ग्रामों (गोरबी और नौढिया) की लगभग 6 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹6 करोड़ है।


ग्राम नौढिया की शासकीय आराजी क्रमांक 841 रकबा 2.82 हेक्टेयर एवं ग्राम गोरबी की शासकीय आराजी क्रमांक 661/1,673 से कुल 12 अतिक्रमणकारियों क्रमशः प्रशांत सिंह पिता दद्दे सिंह, रामचंद्र पिता लुडखुर अग्रहरी, जावेद अख्तर पिता नजूर उल हक मुसलमान, सीता राम पिता लक्ष्मण धारी केवट, संत कुमार पिता राजपति गुप्ता, राजेश पांडे पिता सत्यनारायण,गेंद लाल मिश्रा पिता शिवसिया प्रसाद, विनोद साकेत पिता राम लल्लू साकेत, शंकर गुप्ता पिता वंश बहादुर गुप्ता, संदीप कुमार पिता जेडी गोस्वामी, दिनेश कुमार पिता अवध साकेत एवंगिरीश कुमार द्विवेदी पिता राम रखवाले शरण से शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है।


अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं 447 के अंतर्गत प्राथमिकी एफ़आईआर (FIR) भी दर्ज कराई गई है।


एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त दल में कार्यवाही के समय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक, तहसीलदार चितरंग कुणाल राऊत, नायब तहसीलदार वृत दूधमनिया  संजय जाट, थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी नवानगर यूपी सिंह, थाना प्रभारी चितरंगी आरपी रावत, निरीक्षक डीएन राज, चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार,राजस्व निरीक्षक पटवारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV