कोटा से आए होम क्वारेटाईन लोग, घरो के बाहर निकले, तो इसकी सूचना तत्काल दें।-कलेक्टर
सभी छात्र एवं उनके परिजन सार्थक एप के माध्यम से सुबह शाम दर्ज करायेगे अपनी उपस्थिति।

बैढ़न(सिंगरौली)।।कोरोना वायरस के प्रकोप चलते पूरे देश में लाकडान लगाया गया है। इस अवधि में जिले के ऐसे छात्र जो राजस्थान के कोटा मे अध्यायनरत थे। लाकडाउन के दौरान वही पर फस गये थे। सरकार द्वारा उन छात्रो के बसो के माध्यम से उनके घरो तक पहुचाने की व्यवस्था की गई है।
जिले को करोना वायरस के प्रकोप से मुक्त रखने के लिए कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियो ग्रामीण विकास टीम सहित कंट्रोल रूम एवं बीएमओ की टीम को कोटा से आये हुये छात्रो उनके परिजनो सहित जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियो सूची बनाकर उनके घरो मे जाकर उन्हे होम क्वारेनटाईन कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
कोटा से आए लोग घरो के बाहर निकले, तो इसकी सूचना से तत्काल दें।
कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया है कि बाहर से जिले में आये हुये व्यक्तियो के घर बाहर होम क्वारेटाईन का स्टीकर लगाया जाये। साथ संबंधितो के अगल बगल में रहने वाले व्यक्तियो को समझाईस दे कि यदि ये लोग अपने घरो के बाहर निकलते है तो इसकी सूचना से तत्काल अवगत कराये।होम क्वारेनटाईन वाले व्यक्ति आवश्क वस्तुओ के संबंध में फोन के माध्यम से अवगत कराये प्रशासन द्वारा उनके द्वारा बताई गई वस्तु की डिलेवरी उनके घरो पर की जायेगी।
इसके साथ ही बाहर से आये हुये व्यक्तियो एवं उनके परिजनो के मोबाईल फोन पर सार्थक एप डाउनलोड कराये। इस एप के माध्यम से सभी लोग सुबह 10 बजे एवं शायं 6 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। उन्होने यह भी बताया कि मोबाईल लोकेशन 15 मीटर की दूरी पर पाये जाने पर कंन्ट्रोल रूम मे अलर्ट का मैसेज आयेगा इसी लिए सार्थक एप को अनिवार्य रूप से सभी के मोबाईल पर डाउनलोड कराये।
