NEWSबैढ़नसिंगरौली न्यूज
आकाशीय बिजली गिरने से युवती की दर्दनाक मौत।

गोभा(बैढ़न)।। कोतवाली थाना अंतर्गत गोभा चौकी के जमहर टोला में एक युवती अनिता बियार पति विष्णु दयाल बियार उम्र 32 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की खबर लगते ही गोभा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। समीम बेग की रिपोर्ट
