चितरंगीसिंगरौली न्यूज
होम क्वारेनटाईन के नियमो का पालन न करने पर 6 व्यक्तियों पर मामला हुआ पंजीबद्ध।

सिंगरौली। होम क्वारेनटाईन के नियमो का पालन न करते पाये जाने पर 6 व्यक्तियों पर चितरंगी एसडीएम ने माड़ा थाना में दर्ज करवाया मामला।
होम क्वारेनटाईन के 6 व्यक्ति बाहर मिले घूमते,दर्ज हुआ मामला- जिले के बाहर से आये इंद्रजीत बसोर पिता रामनरेश बसोर,छोटू बसोर पिता लाहुर्मन बसोर,बीरेंद्र सिंह गोड़ पिता नन्हकउ सिंह गोड़,भवन प्रसाद यादव पिता जगलाल यादव,मुनेश्वर पिता कन्हैया लाल,धनराधे यादव पिता चेतमणी यादव निवासी ग्राम-पंचायत कुड़ेनिया को 14 दिनों तक होम क्वारेनटाईन में रहने को सख्त हितायत दी गई थी उसके बाद भी यह लोग होम क्वारेनटाईन के नियमो का उल्लंघन करते हुऐ बाहर घूम रहे थे। जिनके विरुद्ध उपखण्ड अधिकारी के द्वारा थाना चितरंगी में धारा 188,269,270,271 कोविड19 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत माड़ा थाना में मामला पंजीबद्ध कराया।
