साहब इस वार्ड में एक,दो महीने नही बल्की सालो से नही हुआ नाली की सफाई- स्थानीय जनता
गनेश शाह

सिंगरौली। नगर निगम अला अधिकारी एक तरफ तो नगर को स्वच्छ रखने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है।
साहब यहां एक ,दो नही बल्कि सालो से नही हुआ है नाली की सफाई- इन्द्ररा वार्ड 41 गनियारी विश्वकर्मा मोहल्ला में रहने वाले लोगो का कहना है कि साहब हमारे यहाँ तो सालो से नाली की सफाई नही की गई है,नाली की सफाई न होने से नाली पूरा कचरा से भरा हुआ है । जिसके वजह से नाली से बहुत बदबू आता है,नाली की सफाई न होने से मच्छर बहुत ज्यादा हो गये है जो रात में डंक मारकर हमलोगों को बीमार कर रहे है।
आपके माध्यम से हमें पता चल रहा है की अभी तक नालियों की सफाई नही हुई है,वार्ड के कुछ लोगो ने मेरे पास शिकायत किया था कि कई महीनों से नाली की सफाई नही हुआ है,जिसकी जानकारी हमने नगर निगम को दी थी पता नही क्यो अब तक नालियों के सफाई नही की गयी – हीरालाल सोनी पार्षद वार्ड 41
