इंसान का कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी,सरई पुलिस जुटी जांच में।
सरई से धर्मेन्द्र शाह की रिपोर्ट

सरई/सिंगरौली। सरई पुलिस को ओवरी के जंगल दिया पहरी के गुफा में इंसान के शरीर का कंकाल मिलने से क्षेत्र में फ़ैली सनसनी।
गुफा की रास्ते की तरफ से जा रहे युवक को मिला कंकाल- बीते गुरुवार के दिन जब गांव का एक व्यक्ति गुफा की तरफ से गुजर रहा था तो उसे इंसान के कुछ हिस्सो का हड्डी मिला जिसकी जानकारी उसने थाने में दी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सरई व तीनगुड़ी पुलिस ने जब आसपास के जगहों पर छानबिन की तो इंसान के पैर की हड्डी व शरीर के कुछ हिस्सों के हड्डिया व एक अंडवियर मिला।
गांव का एक युवक महीनो से है लापता- मिले हुए कंकाल के बारे में जब सरई पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछतास कर रही थी तो पता चला कि गाँव के यज्ञसेन सिंह का बेटा लगभग एक महीने से लापता है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि मिला हुआ कंकाल शायद लापता युवक है।
हम्हे जो हड्डी मिली है उसका सेम्पल ले लिया है,डीएन रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ बता पायेंगे कि कंकाल किसी महिला का है या पुरूष का – सरई पुलिस
